14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा की विसरा जांच में FBI को नहीं मिली ”रेडियोऐक्टिविटी”

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में एक नयी बात सामने आयी है. इस मामले में यूएस की जांच एजेंसी एफबीआइ (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने फोरेंसिक रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी है जिसमें कहा गया है कि सुनंदा की मौत का कारण पोलोनियम या किसी […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में एक नयी बात सामने आयी है. इस मामले में यूएस की जांच एजेंसी एफबीआइ (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने फोरेंसिक रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी है जिसमें कहा गया है कि सुनंदा की मौत का कारण पोलोनियम या किसी अन्य रेडियोएक्टिव पदार्थ के नहीं है. दिल्ली पुलिस को प्राप्त हुई फोरेंसिक रिपोर्ट के में सुनंदा पुष्कर के शरीर में किसी भी रेडियोएक्टिव पदार्थ के अंश मिलने की पुष्‍टि नहीं हुई है.

गौरतलब है कि 2010 में कांग्रेस नेता शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर का विवाह हुआ था. 51 साल की सुनंदा का शव 17 जनवरी, 2014 को रहस्यमय परिस्थिति में दिल्ली के एक आलीशान होटल में मिला था. पुलिस ने एक जनवरी, 2015 को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. दर्ज केस में लिखा गया था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई है. एम्स के डॉक्टरों के पैनल के यह कहने पर कि इस जहर का पता किसी भी भारतीय लैब में नहीं लगाया जा सकता, सुनंदा के विसरा सैंपल फरवरी में वाशिंगटन स्थित एफबीआइ के लैब में भेजा गया था.

वहीं पुलिस ने इस मामले में किसी का नाम नहीं बताया था हालांकि मामले में शशि थरूर के दोस्त संजय दीवान, घरेलू कर्मचारी नारायण सिंह और ड्राइवर बजरंगी सहित 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट पुलिस ने करवाया था. इस मामले में थरूर से भी पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें