देहरादून : गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के पट खुलने के एक दिन बाद आज एक अन्य हिमालयी धाम केदारनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने के दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी मौजूद रहे.
गढ़वाल हिमालय में 3581 मीटर की उंचाई पर रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट परंपरागत पूजा अर्चना के बाद प्रशासनिक और धार्मिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिये खोले गये. इससे पहले, भगवान केदारनाथ की डोली कल शाम उनकी सांयकालीन गद्दी उखीमठ से केदारनाथ धाम पहुंची.