नयी दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में आरोपपत्र को अंतिम रुप दिए जाने के मद्देनजर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई)इटली में मुकदमे का सामना कर रहे आरोपियों के बयान मांगने के लिए रोम को न्यायिक आग्रह भेजेगा.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वित्तीय लेनदेन, कथित बिचौलियों की बैठकों और भारतीय तथा ट्यूनीशियाई कंपनियों में उनके हितों और अन्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर एक विस्तृत प्रश्नावली, न्यायिक आग्रह का हिस्सा होगी.