कोल्लम (केरल) : कांग्रेस सांसद एन पीतांबर कुरुप के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री श्वेता मेनन ने कुरुप द्वारा ‘निजी तौर पर माफी मांगे जाने’ के बाद शिकायत वापस ले ली.श्वेता ने मीडिया को जारी ईमेल संदेश में कहा, ‘‘श्री पीतांबर कुरुप के सार्वजनिक और निजी तौर पर माफी मांगने के बाद मैं सभी कानूनी और दूसरी कार्यवाइयां वापस ले रही हूं.’’पुलिस के अनुसार 71 वर्षीय कुरुप पर आईपीसी की धारा 354 और 354 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
कोल्लम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कुरुप के खिलाफ पुलिस दल ने अभिनेत्री के बयान दर्ज कराने के कुछ घंटे के भीतर मामला दर्ज किया था.
इस घटना के खिलाफ फिल्म जगत से जुड़े लोगों और महिला संगठनों ने जबर्दस्त विरोध किया था. उन्होंने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने में अधिकारियों की कथित विफलता की निंदा भी की.