इंफाल: राज्य में कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने में विफल होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के इस्तीफे की मांग की. राज्य में हाल में कई बम विस्फोटों की घटनाएं सामने आई हैं.पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तापिर गाओ ने कल शाम संवाददाताओं से कहा कि पिछले एक सप्ताह में कई बम विस्फोट हुए हैं जिसमें निदरेष लोग मारे गए हैं, यह राज्य में कानून एवं व्यवस्था की गिरती स्थिति और खुफिया विफलता का परिचायक है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खराब कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और शांति बनाये रखने और निदरेष लोगों की सुरक्षा में नाकाम होने पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.