Advertisement
आज भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक, बिहार में मिली हार के कारणों पर होगा मंथन
नयी दिल्ली: करारी हार से हिली भाजपा आज अपनी पार्टी की सर्वोच्च नीति-निर्माण इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाएगी और आत्म-मंथन करेगी. पार्टी ने यह भी कहा कि नतीजों का विश्लेषण किया जाएगा और सुधार के कदम उठाए जाएंगे. भाजपा सूत्रों ने कहा कि सोमवार को दोपहर के वक्त संसदीय बोर्ड की बैठक होने की […]
नयी दिल्ली: करारी हार से हिली भाजपा आज अपनी पार्टी की सर्वोच्च नीति-निर्माण इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाएगी और आत्म-मंथन करेगी. पार्टी ने यह भी कहा कि नतीजों का विश्लेषण किया जाएगा और सुधार के कदम उठाए जाएंगे. भाजपा सूत्रों ने कहा कि सोमवार को दोपहर के वक्त संसदीय बोर्ड की बैठक होने की संभावना है. बैठक में बिहार चुनावों में पार्टी को मिली हार पर मंथन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं. कुछ नेताओं का मानना है कि विजयी महागठबंधन का ‘‘सामाजिक तालमेल’ राजग की करारी हार का कारण हो सकता है. दूसरी ओर, बदतर प्रदर्शन के बाद पार्टी में असंतोष के स्वर भी सुनाई दिए.
आक्रामक अभियान चलाने की रणनीति को लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी निशाने पर रहे. शाह ने हार मानते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी बडी जीत पर बधाई दी और कहा कि पार्टी जनादेश का सम्मान करती है. उन्होंने कहा, ‘‘नई सरकार को मेरी शुभकामनाएं हैं कि वे बिहार को विकास के पथ ले जाएं.’ भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘हम बिहार के लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं. मैं बिहार विधानसभा चुनावों में जीत पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को बधाई देता हूं.’
बिहार में भाजपा की अगुवाई वाली राजग की बडी हार तय देखने के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की. बैठक के बाद भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव से जब पूछा गया कि क्या आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी के नेताओं के विवादित बयान से बिहार में पार्टी के प्रदर्शन पर असर पडा है, इस पर उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वी गठबंधन का ‘‘सामाजिक गणित’ उनके पक्ष में गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement