नयी दिल्ली: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुजफ्फरनगर दंगा पीडितों के संपर्क में रहने के राहुल गांधी के हालिया बयान का कांग्रेस ने आज फिर बचाव किया. इस विवादित बयान के लिए चुनाव आयोग द्वारा राहुल को जारी नोटिस पर पार्टी सांसद संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कोई गलत बयान नहीं दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नफरत की सियासत कर रही है.
उन्होंने सिर्फ यह कहा था कि आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. इसमें किसी धर्म का संदर्भ कहां हैं ?’’निरुपम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कानूनी प्रावधानों के मुताबिक हम चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देंगे. पर भाजपा को जवाब देना चाहिए कि राहुल गांधी के जिस बयान का वह विरोध कर रही है, उसका समर्थन राजग की सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किया.