नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को बहस के लिए चुनौती देने वाले कानून मंत्री कपिल सिब्बल पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि मोदी को अप्रत्याशित जनसमर्थन से कांग्रेस काफी परेशान हो गई है और व्यक्तिगत आक्षेप कर रही है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के दूसरे दज्रे के नेता दलीले गढ़ रहे हैं जो दोयम दज्रे की हैं.जेटली ने कहा, ‘‘मोदी के सभी जनसम्पर्क कार्यक्रमों और बड़ी रैलियों को अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है. मोदी की रैलियों में लोगों की उपस्थिति पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक है. कांग्रेस परेशान है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि 2014 के चुनाव के संभावित परिणामों से किस तरह से निपटा जाए.’’पार्टी ने कहा कि सत्तारुढ पार्टी सत्ताविरोधी लहर से परेशान है और परेशान है कि लोग मोदी और राहुल गांधी के बीच तुलना कर रहे हैं.जेटली ने कहा, ‘‘ इसलिए कांग्रेस के दूसरे दज्रे के नेता मोदी पर निजी आक्षेप करने के लिए कूद पड़े हैं। जिस तरह के विशेषण का इस्तेमाल किया जा रहा है और जिस तरह की दलीले गढी जा रही हैं, वह दोयम दज्रे की हैं.’’