23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलटीसी घोटाला:सीबीआई ने जद(यू) सांसद के खिलाफ दर्ज की पहली प्राथमिकी

नयी दिल्ली : सीबीआई ने फर्जी यात्रादावे के घोटाले में जनता दल (यूनाइटेड)के राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार साहनी के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की है तथा उनके परिसरों सहित विभिन्न स्थलों पर छापे मारे हैं. सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि साहनी के अलावा एयर इंडिया कर्मचारी रुबिना अख्तर एवं लाजपत नगर स्थित ट्रेवल […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने फर्जी यात्रादावे के घोटाले में जनता दल (यूनाइटेड)के राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार साहनी के खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की है तथा उनके परिसरों सहित विभिन्न स्थलों पर छापे मारे हैं.

सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि साहनी के अलावा एयर इंडिया कर्मचारी रुबिना अख्तर एवं लाजपत नगर स्थित ट्रेवल आपरेटर एयर क्रूज ट्रैवल प्राइवेट लि. का नाम भी घोटाले की प्राथमिकी में लिया गया है. इस घोटाले में सरकार संचालित एयर इंडिया में यात्राकरने के लिए अवकाश यात्रारियायत(एलटीसी)दावों में फर्जीवाड़ा किया गया.

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों का एक दल राज्यसभा सचिवालय गया और घोटाले के सिलसिले में संबद्ध रिकार्ड एकत्र किये जिसमें सरकार से लाखों रुपये के दावों में फर्जीवाड़ा किया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तलाशी अभियान नहीं था.

सीबीआई के प्रवक्ता ने आज यहां बताया, ‘‘सीबीआई ने राज्यसभा के एक सदस्य के खिलाफ फर्जी एयर टिकट एवं बोर्डिंग पासों के जरिये फर्जी दावे करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.’’सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. सूत्रों के अनुसार एलटीसी घोटाले के सिलसिले में जल्द ही कुछ और मामले भी दर्ज किए जा सकते हैं. एजेंसी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग से इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद प्रारंभिक जांच शुरु की है.

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एजेंसी के दलों ने राज्यसभा सचिवालय, बिहार में साहनी के मुजफ्फरपुर स्थित आवास और यहां उनके कार्यालय, एयर इंडिया के यहां स्थित कार्यालय तथा टूर आपरेटर के कार्यालय पर छापेमारी की. साहनी पर पोर्ट ब्लेयर जाने और वापसी के लिए दिसंबर 2012 में सात एयर टिकट के वास्ते नौ लाख रुपये का गलत दावा करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने अपने एवं अपने छह सहयोगियों के फर्जी एयर टिकट एवं बोर्डिंग पास के आधार पर ये दावे किये थे.

इस मामले में साहनी की प्रतिक्रिया जानने के लिए किये फोन काल पर कोई जवाब नहीं दिया गया. घोटाले के बारे में उनका पक्ष जानने के लिए भेजे गये एसएमएस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं की गयी. इस मामले में ट्रैवल एजेंट ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं की. जिस महिला ने फोन उठाया, उसने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया और फिर फोन करने का वादा किया.

एयर इंडिया प्रवक्ता को भेजे गये एसएमएस का भी कोई उत्तर नहीं मिला. सभी सांसदों(लोकसभा एवं राज्यसभा)को एक साल में उनके, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के लिए उनके चुनाव से क्षेत्र से घरेलू पर्यटन के लिए 34 नि:शुल्क वायु टिकट मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें