जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने आज पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जबकि भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की.रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर. के. पल्टा ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह 5 बज कर 10 मिनट से भिंभर गली सब-सेक्टर के गंभीर इलाके में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों में स्वचालित हथियारों और छोटे अस्त्रों से गोलीबारी की.
पल्टा ने बताया कि सीमा रेखा की निगरानी कर रहे भारतीय सैनिकों ने उसी तरह के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की. इससे दोनों तरफ से गोलीबारी का सिलसिला शुरु हुआ जो सुबह तकरीबन 7 बजे तक चलती रही.
प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तानी गोलीबारी और गोलेबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. पाकिस्तान रेंजर्स ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे एक भारतीय सीमा चौकी पर कल हमला किया था. बीएसएफ ने उसपर जवाबी कार्रवाई की थी.