रेवाड़ी : पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने लोगों से कहा है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं जो राष्ट्र और समाज के महत्वपूर्ण हिस्सों को खोखला बना रहा है. सिंह ने यहां से 16 किलोमीटर दूर धारुहेड़ा में कल एक कार्यक्रम में कहा कि कई लोगों के लिए भ्रष्टाचार जीवन शैली का हिस्सा बन गया है और इसका प्रभाव आम आदमी पर होता है.
सिंह ने कहा कि आम लोगों की सेवा करने के बदले सत्तारुढ़ संभ्रात लोग मालिक की भूमिका में आ गए हैं. उन्होंने व्यवस्था में व्यापक सुधार का आह्वान करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार समाज और राष्ट्र के महत्वपूर्ण हिस्सों को खोखला कर रहा है. सिंह को राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए एक समारोह में सम्मानित किया गया. इसका आयोजन यंग इंडियन आर्गनाइजेशन ने किया था.