।। राजेंद्र कुमार ।।
चुनावी मौसम में नेताओं की जुबान लगातार फिसल रही है. अपनी बयानबाजी से नेता एक बार फिर अपनी मर्यादा भूल रहे हैं और बदजुबानी पर उतर आये हैं. यूपी में मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों से नाराज समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल और कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने घटिया बयानबाजी कर दी है.
लखनऊ : सपा नेता नरेश अग्रवाल ने शनिवार को नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है और इसी बयानबाजी में वो भाषा की मर्यादा भूल गये. अपने बयान में नरेश अग्रवाल ने जो शब्द इस्तेमाल किये वो इतने गंदे हैं कि लिखे नहीं जा सकते हैं.
अग्रवाल ने कहा, मैं नहीं समझता हूं कि भाजपा ने मोदी को गांव का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है या फिर देश का. वो मुद्दों की बात नही कर रहे हैं. जहां तक भाजपा परिवारवाद की बात कर रही है, तो मैं कह रहा हूं कि जिस पार्टी में शादी का चलन ही नहीं है, वो परिवार का मतलब क्या समझेंगे.
बेनी के भी ‘बोल वचन’: कांग्रेस के नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भी नरेश अग्रवाल के बाद मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह मानते हैं कि नरेंद्र मोदी में पुरुषत्व की कमी है.