जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बीच 12 दिनों के संघर्ष के बाद आज शांति रही. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कल शाम से आज शाम तक पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.
जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमने जवाबी कार्रवाई की और उचित जवाब दिया. इसके बाद बंदूकें शांत हैं. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कल शाम सांबा. हीरानगर इलाके में पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से दो तीन चक्र गोलियां चलायी गयी थीं.
अधिकारी ने कहा कि कल सुबह से सीमा पार से कोई मोर्टार नहीं दागे गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि 2003 का संघर्षविराम समझौता निर्थक हो गया है. जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में पाकिस्तानी सैनिक 14 अक्तूबर से ही रोजाना गोलीबारी कर रहे थे, जैसा 2003 के पहले होता था.इस साल पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन की 140 घटनाएं हुयी हैं जो पिछले आठ साल में सर्वाधिक है.