सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले की एक अदालत में मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित मुस्लिम युवकों और आईएसआई संबंधी बयान के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरद्ध आज एक परिवाद दाखिल किया गया.
राहुल के विवादास्पद बयान के खिलाफ स्थानीय अधिवक्ता मो0 अनवर ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद दाखिल कर के उन पर मुकदमा चलाने का आग्रह किया है. अदालत 28 अक्तूबर को सुनवाई करेगी. अदालत में दाखिल परिवाद में मो0 अनवर ने कहा है कि इंदौर की चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने बिना किसी पुख्ता सुबूत के मुस्लिम युवकों को कथित रुप से आईएसआई का एजेंट करार दे दिया.