सोनीपत: कुख्यात आंतकवादी एवं बम धमाकों के सरगना अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को सोनीपत पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सोनीपत पुलिस को सौंप दिया.
जिला पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि अनुसंधान टीम द्वारा कार्रवाई करते हुये घटना के दो आरोपियों शकील निवासी गाजियाबाद एवं मोहम्मद अमीर उर्फ इमरान खान निवासी दिल्ली को वर्ष 1998 में पहले ही गिरफ्तार किया था. लेकिन मामले का मुख्य आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा तभी से फरार चल रहा था.