रामेश्वरम (तमिलनाडु) : श्रीलंका के नौसैनिकों ने पाक जलडमरु में कच्चातीवु के नजदीक और श्रीलंका के तट के करीब आज अलग-अलग समूहों में तमिलनाडु के 34 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. मत्स्य पालन विभाग के एक सहायक निदेशक ने बताया कि पुडुकोट्टई जिले के कोट्टैपट्नम के 23 मछुआरों को श्रीलंकाई तट के नजदीक नेदुनतीवू से और अन्य को कच्चातीवु के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे मछली पकड रहे थे.
श्रीलंका के नौसैनिकों ने कथित तौर पर दो नावों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और मछली पकडने वाले 40 जालों को भी तोड दिया. उन्होंने बताया कि मछुआरों को क्रमश: तलैमन्नार और कंगेसंतुरई ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि सात अन्य नौकाओं को भी जब्त किया गया है.