विशेष विमान से: किसी उपराष्ट्रपति द्वारा पेरु और क्यूबा की पहली यात्रा पर जाते हुए हामिद अंसारी ने आज कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए दबाव बनाएगा क्योंकि वर्तमान व्यवस्था ‘अपर्याप्त’ है.
अंसारी ने संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र का ढांचा फिर से बनाने को लेकर हमारा एजेंडा हमेशा समान रहा है. हम मानते हैं कि वर्तमान व्यवस्था विकासशील स्थिति की जरुरतों के लिए काफी नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमें पता है कि जो सत्ता में हैं, वे आसानी से नहीं झुकेंगे लेकिन हम अपने प्रयास जारी रखेंगे.