जयपुर : जयपुर की सीबीआई अदालत ने दुष्कर्म के कथित आरोपी, राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर को आज तीन दिन की रिमांड पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया.
सीबीआई प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुष्कर्म के आरोप में कल शाम गिरफ्तार किए गए राजस्थान के पूर्व खादी एवं ग्राम उद्योग, डेयरी राज्य मंत्री बाबू लाल नागर को आज अदालत (सीबीआई) में पेश किया गया.
सीबीआई अधिवक्ता ने अदालत से पूछताछ के लिए बाबू लाल नागर का रिमांड मांगा था. सीबीआई ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबू लाल नागर को अदालत में पेश किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजस्थान सरकार के आग्रह पर राज्य के पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर के खिलाफ गत 8 अक्तूबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (मारपीट) और 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज मामले में लम्बी पूछताछ के बाद उन्हें कल शाम गिरफ्तार किया था.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दुष्कर्म के कथित आरोपी राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबूलाल नागर से आज यहां पूछताछ की.सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार बाबूलाल नागर से सीबीआई के कैम्प (सर्किट हाउस) में पूछताछ की गई है. उन्होंने पूछताछ के बारे में अनभिज्ञता व्यक्त की है. सीबीआई के जांच दल ने नागर से करीब चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
गत 11 सितम्बर को सिविल लाइंस में स्थित अपने सरकारी आवास पर एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में अपनी कुर्सी गंवाने वाले पूर्व राज्य मंत्री बाबूलाल नागर सीबीआई द्वारा दिये गए नोटिस के मुताबिक सुबह सही वक्त पर सीबीआई जांच दल के सम्मुख उपस्थित हुए.
इधर, बाबूलाल नागर ने सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कोई अपराध नहीं किया है. सीबीआई जांच में दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा. मैंने जांच दल से तथ्यों को नहीं छिपाया है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है.’’उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई देश की विश्वसनीय जांच एजेंसी है. मुझे सीबीआई पर पूरा विश्वास है. मैंने ही राज्य सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.’’