जम्मू : जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब 17 सीमा चौकियों और गांवों पर देर रात पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हो गये जिसके बाद आज तड़के तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुयी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल से हुयी पाकिस्तानी गोलीबारी में कुल 11 नागरिक घायल हो गये.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सिंचाई मंत्री शाम लाल शर्मा ने पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल लोगों से आज सुबह जीएमसी अस्पताल में भेंट की. बीएसएफ अधिकारियों ने कहा, ‘‘16 सीमा चौकियों और जम्मू जिले और सांबा के अखनूर सब सेक्टर तथा रामगढ, अर्निया, आर एस पुरा में कल रात से मोर्टार बम, रॉकेट दागे गए और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की गयी.’’ पाकिस्तानी सैनिकों ने हीरानगर सेक्टर में सीमा चौकियों पर भी गोले दागे.