नयी दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हमेशा खतरा बना हुआ है और सरकार उनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी के कर्मियों की तैनाती समेत सभी कदम उठा रही है.
राहुल गांधी ने हाल में आशंका जताई थी कि उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की ही तरह उनकी भी हत्या की जा सकती है. शिंदे से जब इस संबंध में प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राहुल गांधी को हमेशा खतरा बना हुआ है. इसीलिए हम सभी प्रकार की एहतियात बरत रहे हैं. हमने एसपीजी को तैनात किया है.’’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कल कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी ‘‘एहतियाती’’ कदम उठायेगी कि राहुल गांधी को कोई खतरा पैदा नहीं हो.
उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे और सभी समझदार लोगों को देश में घृणा की राजनीति से चिंतित होना चाहिए. जहां तक राहुल गांधी को खतरे की बात है तो सरकार हरसंभव एहतियाती कदम उठायेगी ताकि उन पर आने वाला खतरा अंजाम तक नहीं पहुंच पाये.’’ राहुल ने राजस्थान में बुधवार को एक रैली में भाजपा पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और ‘‘घृणा की राजनीति’’ में संलिप्त रहने का आरोप लगाया था और आशंका जताते हुए कहा था कि उन्हें भी उनकी दादी और पिता की तरह मार दिया जायेगा लेकिन इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है.