हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में लगातार चौथे दिन आज भी जारी भारी बारिश के प्रकोप के कारण 17 लोगों की मौत हो गई और निचले इलाकों में रह रहे 67,419 लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा.
उन्होंने बताया कि बारिश से प्रभावित तटीय जिलों में 135 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. बारिश के कारण करीब 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि में खड़ी धान, मक्का, कपास, लाल चना और अन्य फसलें पानी में डूब गईं हैं.