14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से तबाही: 17 लोगों की मौत

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में लगातार चौथे दिन आज भी जारी भारी बारिश के प्रकोप के कारण 17 लोगों की मौत हो गई और निचले इलाकों में रह रहे 67,419 लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा.आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बारिश आज लगातार चौथे दिन भी जारी रही. वर्षाजनित विभिन्न हादसों में 17 लोगों […]

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में लगातार चौथे दिन आज भी जारी भारी बारिश के प्रकोप के कारण 17 लोगों की मौत हो गई और निचले इलाकों में रह रहे 67,419 लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा.आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बारिश आज लगातार चौथे दिन भी जारी रही. वर्षाजनित विभिन्न हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लोग लापता है.

उन्होंने बताया कि बारिश से प्रभावित तटीय जिलों में 135 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. बारिश के कारण करीब 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि में खड़ी धान, मक्का, कपास, लाल चना और अन्य फसलें पानी में डूब गईं हैं.राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नौ दल तैनात किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि बारिश के कारण 3050 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 110 पशु मारे गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें