17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा के भूमिपूजन समारोह के लिए रमेश को आमंत्रित किया

नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुखर आलोचक और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को एक समारोह का आमंत्रण देकर उलझन में डाल दिया है. मोदी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को गुजरात में नर्मदा बांध के सामने बनाई जाने वाली 182 मीटर उंची सरदार वल्लभभाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ […]

नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुखर आलोचक और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को एक समारोह का आमंत्रण देकर उलझन में डाल दिया है. मोदी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को गुजरात में नर्मदा बांध के सामने बनाई जाने वाली 182 मीटर उंची सरदार वल्लभभाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के 31 अक्तूबर को होने वाले भूमिपूजन समारोह के लिए आमंत्रित किया है.

रमेश अकसर मोदी पर निशाना साधते रहे हैं और उनकी तुलना ‘भस्मासुर’ से कर चुके हैं. कांग्रेस नेता को ‘मेरे प्रिय रमेशजी’ के संबोधन के साथ भेजे निमंत्रण पत्र में मोदी ने कहा कि इस परियोजना का संरक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस संस्था को सरकार से एक निश्चित दूरी पर रखा गया है.मोदी ने रमेश को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हमारा विश्वास है कि यह स्मारक हमारे महान देश की संस्कृति और सामाजिक जीवन का महत्वपूर्ण आधारस्तंभ बनेगा और हमने इस संस्था को सरकार से एक निश्चित दूरी पर रखा है ताकि सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों से सहयोग मिल सके.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें