इंदौर: मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये कांग्रेस के टिकट वितरण से ऐन पहले पार्टी विधायक सत्यनारायण पटेल की कथित सेक्स सीडी के कुछ अंश सामने आने के बाद सियासत गरमा गयी है. हालांकि, इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक का दावा है कि इस सीडी को मॉर्फिंग के जरिये तैयार किया गया, ताकि उनकी छवि बिगाड़ी जा सके.
पटेल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों ने इस सीडी को मॉर्फिंग के जरिये तैयार कराया और वीडियो में अज्ञात पुरुष के चेहरे पर मेरा चेहरा जोड़ दिया.’कांग्रेस विधायक ने बताया कि उन्होंने सीडी के अंशों को जांच के लिये एक प्रयोगशाला भेजा है. पटेल ने दावा किया कि इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ हो जायेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि सीडी को देपालपुर के कांग्रेस नेता और उनके राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी विशाल पटेल ने तैयार कराया ताकि उनकी ‘राजनीतिक हत्या’ की जा सके. हालांकि विशाल ने इस आरोप को खारिज किया है. इस बीच, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने आरोप लगाया कि पार्टी विधायक की सीडी तैयार करने में भाजपा का हाथ है.
उधर, भाजपा ने कांग्रेस विधायक की सीडी सामने आने के प्रकरण को ‘शर्मनाक’ करार दिया है.प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘राजनीति जिस तरह दिनों-दिन हल्के स्तर पर जा रही है, उससे हमें शर्म महसूस होती है. पटेल कांग्रेस के अच्छे नेता रहे हैं. लेकिन कांग्रेस की भीतरी राजनीति के कारण इस सीडी के जरिये उनकी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया गया है.’