नयी दिल्ली : सेना का एक हेलीकाप्टर आज सुबह सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली पहाडि़यों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन दोनों पायलट सुरिक्षत हैं और उन्हें इलाज के लिये ले जाया गया है.
सेना के सूत्रों ने बताया कि एडवान्सड लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच ) ध्रुव को आर्मी एवियेशन स्क्वाड्रन के दो पायलट उडा रहे थे. वह सुबह करीब आठ बजे नार्दन ग्लेशियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि एक पायलट हिम दरार में गिर गया लेकिन वह सुरक्षित निकल आया. दूसरे पायलट को मामूली चोट लगी है. सूत्रों ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें आगे के इलाज के लिये ले जाया गया है.