फरीदकोट : जिले में पवित्र वस्तुओं का कथित रुप से अनादर करने की घटना को लेकर विभिन्न सिख संगठनों से जुडे लोगों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में आज कम से कम 15 लोग घायल हो गए जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवा में गोली चलायी जिसमें पुलिसकर्मियों के अलावा विभिन्न सिख संगठनों के कार्यकर्ता घायल हो गये. जिले में स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन हालात काबू में है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया हैं.
पवित्र वस्तुओं को कथित तौर अपवित्र किये जाने के बाद कुछ दिनों से फरीदकोट और नजदीक के मोगा में कुछ स्थानों पर तनाव की स्थिति. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बादल ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.