10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर चुनावी क्षेत्र के लिए अलग घोषणापत्र बनायेगी आप

नयी दिल्ली: प्रशासन में जन-भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए अपने अनूठे उपायों का सिलसिला जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि वह दिल्ली के हर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए एक-एक चुनाव घोषणापत्र पेश करेगी जबकि समूचे राज्य के लिए एक और चुनाव घोषणापत्र लायेगी. आप 4 दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा […]

नयी दिल्ली: प्रशासन में जन-भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए अपने अनूठे उपायों का सिलसिला जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि वह दिल्ली के हर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए एक-एक चुनाव घोषणापत्र पेश करेगी जबकि समूचे राज्य के लिए एक और चुनाव घोषणापत्र लायेगी.

आप 4 दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रही है. वह इस क्रम में 71 चुनाव घोषणापत्र पेश करेगी. उसके इस कदम का उदेश्य प्रशासन में जन-भागीदारी सुनिश्चित करना है.पार्टी ने कहा कि दिल्ली के साझा चुनाव घोषणापत्र में महानगर को झुग्गी मुक्त, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, सभी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, हर परिवार को रोजाना 700 लीटर पानी की निशुल्क आपूर्ति सुनिश्चित करना और बिजली शुल्क में कटौती शामिल हैं.

पार्टी ने हाल के एक सर्वेक्षण में पाया है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पेयजल प्रमुख समस्या है.आप के एक नेता ने कहा, ‘‘आम तौर पर लोगों की आवश्यकताओं और जरुरतों के बजाय अपने एजेंडा चुनाव घोषणापत्र में डालने वाली पार्टियों के विपरीत हम 70 अलग-अलग चुनाव घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं.’’

आप नेता ने बताया कि इन घोषणापत्रों में किसी खास विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को उजागर किया जाएगा.उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हमारे स्वयंसेवक और उम्मीदवार लोगों से मिलने और उनके इलाके की उन समस्याओं को जानने घर-घर जा रहे हैं जिन्हें तत्काल निबटाने की जरुरत है.’’आप नेता ने बताया कि मांगों और जरुरतों समेत किसी खास विधानसभा क्षेत्र से सभी सूचनाएं इकट्ठा करने के बाद घोषणा पत्र को चुस्त-दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.उन्होंने कहा, ‘‘अगर उनके (लोगों के) मुद्दे चुनाव घोषणा पत्र में जगह पाएंगे तो वे (प्रशासन की) समूची कवायद में सक्रिय रुप से भागीदारी निभाएंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें