नयी दिल्ली: गुजरात में शासन की आलोचना पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि इसके स्थान पर सत्तारुढ पार्टी को बताना चाहिए कि केंद्र में 10 साल के शासन की उसकी क्या उपलब्धियां रही क्योंकि चुनाव गुजरात विधानसभा के नहीं होने हैं बल्कि लोकसभा के लिए चुनाव होना है. पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गुजरात में लोगों ने 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उसे भारी शिकस्त दी और नरेंद्र मोदी को फिर से चुना.
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘गुजरात चुनाव हो चुका है और कांग्रेस को हर बार वहां हार मिली. अब देश भर के लोगों को जवाब देना है. आपकी क्या उपलब्धियां हैं..घोटाले, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक संकट…’’कांग्रेस ने विकास के गुजरात मॉडल के बारे में मोदी के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राज्य में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या में उनके शासनकाल में इजाफा हुआ है. पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने उनके विकास संबंधी दावों पर निशाना साधा और महासचिव दिग्विजय सिंह ने राज्य में बीपीएल परिवारों के बारे में योजना आयोग का आंकड़ा ट्वीट किया.