नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अपने शुभेच्छुओं से उन्हें दिवाली के अवसर पर उपहार भेंट करने के बजाय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में धन दान करने की अपील की.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘उन्होंने अपने शुभेच्छुओं से उन्हें उपहार भेजने के बजाय प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने अपील की है. ‘‘ प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तराखंड, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश पिछले कुछ महीने में प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं और वहां बड़े पैमाने पर पुनर्वास और राहत कार्य चल रहा है.
सिंह ने दिवाली के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं भेजने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद भी दिया.