* केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, पूछा
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कॉमन कॉज की जनहित याचिका पर केंद्र से पूछा है कि कम्युनिटी और एफएम रेडियो को समाचार प्रसारण की अनुमति देने में क्या समस्या है.
चीफ जस्टिस पी सतशिवम की अध्यक्षतावाली पीठ ने पूछा कि जब निजी टीवी चैनलों पर न्यूज प्रसारित हो रहे हैं, तो निजी रेडियो स्टेशन को ऐसा करने से केंद्र क्यों रोक रहा है. संस्था की इस संबंध में दायर याचिका पर पीठ ने कहा, आपने सही कहा है कि रेडियो की पहुंच हर किसी तक है.
एनजीओ के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि टीवी चैनलों की तरह रेडियो स्टेशनों को भी समाचार प्रसारण की अनुमति मिले, क्योंकि लोगों तक इसकी पहुंच अधिक है. रेडियो स्टेशन स्थापित करने में ज्यादा खर्च भी नहीं होता. इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया.