शिलांग: आगामी सोमवार से हो रही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की दो दिवसीय यात्रा से पहले राज्य की राजधानी में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये गये हैं जबकि प्रतिबंधित आदिवासी उग्रवादी संगठन हनीट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने इस यात्रा के विरोध में 36 घंटे के बंद की घोषणा की है.राष्ट्रपति का सोमवार को राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
मुखर्जी पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय में इनोवेशन क्लब का उद्घाटन करेंगे और इसके 21वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.