शहडोल (मप्र): जिले के आदिवासी बहुल लालपुर में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ में कहा कि यहां से उनका पुराना रिश्ता है.राहुल ने लालपुर में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जिस लालपुर में वह यह सभा कर रहे हैं, वहां उनकी दादी इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी भी आदिवासियों से मुखातिब हो चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आपसे मेरा राजनीतिक रिश्ता नहीं है, मेरा तो आपसे प्यार और दिल का रिश्ता है, क्योंकि यहां इससे पहले मेरी दादी, पिता और मां आपसे मिल चुके हैं.’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा, विधानसभाओं और पंचायतों में आदिवासियों की बहुत कम संख्या है और यही इस देश में कमी है. आने वाले समय में इस स्थिति को बदलना होगा. जब तक आदिवासियों की आवाज लोकसभा, विधानसभाओं और पंचायतों में नहीं पहुंचेगी, तब तक उनकी तस्वीर कैसे बदल सकेगी.