17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे : एक ही काम के लिए अलग- अलग वेतन, 90 प्रतिशत कर्मचारी परेशान

नयी दिल्ली : भारतीय कंपनियों पर वेतन पैकेज के मामले में अपने चहेतों को तरजीह देने का आरोप लग रहा है. एक सर्वे में 90 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि उनके संगठन में एक ही भूमिका और स्तर के लिएवेतन में कोई समानता नहीं है. जॉबबज डॉट इन के सर्वे के अनुसार कर्मचारियों का […]

नयी दिल्ली : भारतीय कंपनियों पर वेतन पैकेज के मामले में अपने चहेतों को तरजीह देने का आरोप लग रहा है. एक सर्वे में 90 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि उनके संगठन में एक ही भूमिका और स्तर के लिएवेतन में कोई समानता नहीं है. जॉबबज डॉट इन के सर्वे के अनुसार कर्मचारियों का मानना है कि कंपनियां बाहर से नियुक्त किये गये कर्मचारियों तथा अपने पसंदीदा लोगों को ज्यादा वेतन देते हैं. जॉब बज डाट इन, टाइम्स जाब्स डाट काम का नियोक्ता रेटिंग प्लेटफार्म है.

टाइम्स जाब्स डॉट कॉम के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक मधुकर ने कहा, ‘‘नियोक्ताओं को जो असमानताएंहैं, उसे दूर करने की जरुरत है तथा गलत धारणा को कुशलता से सुधारने की जरूरत है, क्योंकि इसका सीधा असर कामकाज, उत्पादकता और कंपनी के प्रति लगाव पर पडता है.’’सर्वे में कहा गया है कि करीब 40 प्रतिशत पेशेवर मानते हैं कि वेतन में असमानता का कारण बाहर से नियुक्त किये व्यक्तियों को ज्यादा भुगतान करना है, जबकि 35 प्रतिशत का मानना है कि प्रबंधकों को अपने पंसदीदा लोगों को तरजीह देने से वेतन में असामनता है. केवल 5 प्रतिशत ने कहा कि असमानता का कारण व्यक्ति विशेष का बेहतर प्रदर्शन है.
मधुकर ने कहा, ‘‘कंपनियों के लिए यह जरूरी है कि वे वेतन मानक सर्वे करायें और अपने कार्यबल के बीच वेतन पैकेज में जो असामातना है, उसे दूर करे…इससे उनके कामकाज और प्रेरणा के स्तर में सुधार होगा और वे नियोक्ता की उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें