नयी दिल्ली : सोनिया गांधी अभी एक साल तक कांग्रेस की अध्यक्ष बनी रहेंगी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस का संगठन चुनाव फिलहाल एक साल के लिए टल चुका है.
इस खबर के बाद राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया है. संगठन का चुनाव साल भर के लिए टल जाने से राहुल गांधी पर अब अगले साल फैसला किया जाएगा. गौरतलब हो कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ देंगी और इस पद पर राहुल गांधी को बिठाया जाएगा.