घाघरा : चक्रवर्ती तूफान फैलिन का घाघरा व आसपास के क्षेत्र में असर रहा. शनिवार को दिन के तीन बजे से 36 घंटों तक लगातार बारिश होती रही. सोमवार को लोगों ने राहत महसूस किया. लगातार बारिश से बालाखटंगा गांव के अरविंद मिश्र और विशु उरांव का घर गिर गया. वहीं दीपक मिश्र का घर गिरने के कगार पर है.
तेज हवा चलने से गम्हरिया गांव में बांस का पूरा बखौर सड़क पर गिर गया, जिससे गम्हरिया–सिसई वाया लरंगो रोड पर दो दिनों तक आवागमन अवरुद्ध रहा. इस सड़क पर मोटरसाइकिल, साइकिल और पैदल ही लोग खेतों के रास्ते से गुजरे. बांस का बखौर गिरने से एक ऑटो बाल–बाल बचा. ऑटो पर पांच सवारी बैठे थे.