चित्तूर, आंध्र प्रदेश: साल 2011 में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के यात्रा मार्ग में पाइप बम लगाने और कई अन्य मामलों के प्रमुख संदिग्ध बिलाल मलिक को आज तमिलनाडु पुलिस जिले के पुत्तूर कस्बे में लेकर आई थी.
चित्तूर के पुलिस अधीक्षक कांति राणा टाटा ने पीटीआई को बताया, ‘‘बिलाल मलिक को आगे की जांच के तहत पुत्तूर लाया गया था.’‘तमिलनाडु पुलिस ने उसके तथा एक अन्य संदिग्ध पन्ना इस्माइल के खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में बिलाल को अदालत में पेश किया. बाद में उसे चेन्नई वापस ले जाया गया.
बिलाल और पन्ना को तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के संयुक्त दल ने 5 अक्तूबर को 12 घंटे के अभियान के बाद गिरफ्तार किया था. दोनों पर पुत्तूर में इस अभियान के दौरान तमिलनाडु के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणन पर हमला करने के सिलसिले में आईपीसी की धारा 307 के साथ धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.