नयी दिल्ली : निर्वतमान गृहसचिव एल.सी. गोयल को भारत व्यापार संवर्धन संगठन (इटपो) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया. गौरतलब हो कि गोयल अचानक गृह सचिव के पद से रिटायरमेंट ले लिया था. उनके स्थान पर आज मौजूदा वित्त सचिव राजीव महर्षि को गृह सचिव बनाया गया है.
राजीव महर्षि को यह अहम जिम्मेवारी ऐसे समय में दी गयी है, जब वे आज ही अपनी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले थे. अब गृह सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद वे अगले दो साल तक इस पद पर रहेंगे. मालूम हो कि तय नियमों के अनुसार, गृह सचिव का कार्यकाल दो साल का होता है.
* गोयल के काम से संतुष्ट नहीं थे मोदी
मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार गोयल पर मोदी की गाज गिरी है. साथ ही महर्षि को मोदी का तोहफा मिला है. बताया जा रहा है गोयल के काम से नरेंद्र मोदी सरकार खुश नहीं थी. इस लिए उन्हें हटाये जाने की बात हो रही थी. इसी बीच गोयल ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इधर सेवानिवृत हो रहे राजीव महर्षि को नरेंद्र मोदी ने तोहफा देते हुए नया गृह सचिव बना दिया है. बताया जा रहा है कि नये गृह सचिव की नियुक्ति से गृह मंत्री राजनाथ सिंह नाराज चल रहे हैं.