नई दिल्ली : रतनगढ़ मंदिर भगदड़ में लगभग 115 लोगों के मारे जाने के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के कथित ‘‘कुशासन और भ्रष्टाचार’’ को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने आज मांग की कि राज्य के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘इसके चलते पूरा क्षेत्र तंग हो गया और भगदड़ की दुखद घटना हुई. मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री इस बड़ी मानव निर्मित त्रसदी की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं.’’कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ऐसे ही आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की मौजूदगी में अधिकारी रिश्वत एकत्र कर रहे थे. ‘‘रतनगढ़ माता त्रसदी का कारण? पुलिस नौ ट्रफिक जोन में जाने देने के लिए हर ट्रैक्टर चालक से 200 रुपए वसूल रही थी. मध्यप्रदेश में सुशासन है? ’’
भाजपा नेता कीर्ति आजाद ने सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि ‘‘त्रसदी के समय भी राजनीति करना उनकी :सिंह: आदत है.आजाद ने कहा, ‘‘त्रसदी की इस घड़ी में हमें प्रभावित परिवारों के बीच जाकर उनके दुख बांटने चाहिए. लेकिन सिंह ऐसी त्रसदियों में भी राजनीतिक बयानबाजी से बाज नहीं आते हैं.’’नवरात्रि उत्सव के दौरान मध्यप्रदेश के दतिया जिले में कल रतनगढ़ माता मंदिर के पास मची भगदड़ में कम से कम 115 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए हैं.