नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को भारत सरकार रेड कॉर्नर नोटिस भेजने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गयी है. सीबीआई ने इंटरपोल को सभी दस्तावेज मुहैया करा दिये है. ईडी ने भी ललित मोदी के खिलाफ नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था.
रेड कॉर्नर नोटिस बड़े आपराधियों का पता लगाने या उनके प्रत्यर्पण के लिए जारी किया जाता है लेकिन ललित मोदी के मामले में सरकार अब अपना रुख कड़ा करते हुए यह फैसला लिया है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद अब सरकार ललित मोदी पर अपना शिकंजा और मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
यह फैसला ललित मोदी पर तब लिया गया जब ईडी द्वारा भेजे गये समन का जवाब उन्होंने नहीं दिया. ईडी ने पिछले महीने मुंबई में एक याचिका दायर कर पहले ही गैरजमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया था.कुल मिलाकर अब ललित मोदी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है. गौरतलब है कि ललित मोदी के कारण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी संसद में जवाब देना पड़ा था उन पर ललित मोदी की मदद का आरोप लगा था. विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए संसद की कार्रवाई कई दिनों तक ठप रखा. अब सरकार ललित मोदी पर कार्रवाई करके अपना पक्ष और मजूबत करना चाहती है.