UAE की यात्रा खत्म कर स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण अपनी दो दिवसीय यूएई यात्रा संपन्न करने के बाद बीती रात स्वदेश पहुंचे. अपनी इस यात्रा को पीएम ने सफल बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यूएइ की यात्रा काफी मायनों से अहम रही. मुझे इस दौरान यहां के शीर्ष नेताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 8:39 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण अपनी दो दिवसीय यूएई यात्रा संपन्न करने के बाद बीती रात स्वदेश पहुंचे. अपनी इस यात्रा को पीएम ने सफल बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यूएइ की यात्रा काफी मायनों से अहम रही. मुझे इस दौरान यहां के शीर्ष नेताओं से मिलने का मौका मिला साथ ही मैने यहां निवेशकों से मुलाकात की. यहां मैं भारतीय समुदाय के लोगों से मिला जो मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा की भारत-यूएई के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जो ऐतिहासिक है. इस यात्रा में हमने एक दोस्त पाया है जो भारत के साथ शांति और सहयोग के साथ काम करने को इच्छुक है. मैं निवेशकों से बात करके भारत आने के लिए निमंत्रण दिया है. वे यहां आयें और भारत के परिवेश से साक्षात हों. अपने यूएइ की यात्रा के दौरान उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्व से वार्ता की और भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया.

पीएम के स्वदेश लौटने के पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘इला अल लिक्वा यूएई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की सफल यात्र के बाद दुबई से प्रस्थान कर रहे हैं.’’ पिछले 34 वर्षों में पहली बार खाडी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के शाहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से वार्ता की और दुबई के शासक तथा यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 50 हजार भारतीयों को भी संबोधित किया.