जयपुर : जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक चलती कार में नाबालिग लड़की के साथ पीड़िता द्वारा कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राहुल जैन ने आज बताया कि 16 वर्षीया पीड़िता गत 31 जुलाई को अपने बगरु स्थित दादा के घर अकेली जा रही थी. इसी दौरान पडोस में रहने वाले शंकर (22) कार में आया और उसे दादा के घर छोड़ने का आश्वासन दिया. पीड़िता कार में बैठ गई.
उन्होंने बताया कि चालक और आरोपी ने कार को भांकरोटा के सुनसान इलाके की ओर ले गये वहां आरोपी ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उसके बाद तीनों बस में बैठकर शाहपुरा चले गये और उसी दिन वापस लौट आये. उन्होंने बताया कि पीड़िता को उन्होंने घर के पास छोड़ दिया.