नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी की है,जिसके बाद उन्हेंआलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने भी सोमनाथ भारती पर निशाना साधा है और कहा है कि शायद सुंदर न होने के कारण ही उनपर इतने अत्याचार किये गये हैं.
Im an average looking woman, maybe thats why I was ill treated by him: Lipika Mitra (Bharti's wife) on Somnath Bharti pic.twitter.com/Y8jqCVRbGw
— ANI (@ANI) August 4, 2015
He clearly isnt concerned about my security but only the security of "beautiful" women: Lipika Mitra (Bharti's wife) on Somnath Bharti
— ANI (@ANI) August 4, 2015
लिपिका ने कहा कि शायद मैं औसत शक्ल सूरत की हूं, इसलिए वे मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हैं बल्कि सुंदर महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए योजनाएं बना रहे हैं.गौरतलब है कि कल सोमनाथ भारती ने दिल्ली विधानसभा ने कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल के हाथों में दिल्ली की कानून व्यवस्था आ जाये, तो सुंदर से सुंदर स्त्री भी दिल्ली में रात को आराम से घूम सकती हैं.
हालांकि बाद में सोमनाथ भारती ने इसपर सफाई दी और कहा कि उनका इरादा मात्र इतना था कि वे यह बता सकें कि किस तरह दिल्ली में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सकता है.