नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार प्रसार जोरों पर है. इस बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के बीच खुले मंच पर बहस हो सकती है.
अरंविद केजरीवाल ने जून में पत्र लिखकर शीला दीक्षित को खुली बहस के लिए चुनौती दी थी. शीला ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि अगर मुझे इसका फॉमेंट और कार्यक्रम का संचालन कौन करेगा इस संबंध जानकारी मिले तो मैं इस पर विचार कर सकती हूं. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस तरह की बहस के लिए हमेशा तैयार हूं.अगर शीला दीक्षित इस खुली बहस के लिए तैयार हो जाती हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के तर्ज पर दिल्ली में भी जनता के बीच अपनी – अपनी दावेदारी सीधे पेश करनी की नयी परंपरा शुरू होगी.