10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने 2013 के बाद 1000 से भी अधिक बार किया सीजफायर उल्लंघन

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने 2013 के बाद से सीमा पर 1129 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है जिसमें 16 सैन्यकर्मियों की जान गयी है. पर्रिकर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम की सभी […]

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने 2013 के बाद से सीमा पर 1129 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है जिसमें 16 सैन्यकर्मियों की जान गयी है. पर्रिकर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम की सभी घटनाओं को पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के समक्ष हाटलाइन, ध्वज बैठक तथा दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों की साप्ताहिक बैठकों के स्थापित तंत्र के जरिये उठाया गया है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में संघर्ष विराम की 347 घटनाएं हुई जो 2014 में बढकर 583 हो गई. इस साल 30 जून तक इस प्रकार की 199 घटनाएं हुई. पर्रिकर ने कहा कि 2013 में इन घटनाओं में 10 सैन्यकर्मियों की जान गयी. 2014 में चार सैन्यकर्मियों एवं 13 नागरिकों की जान गयी. इस साल 30 जून तक दो सैन्य कर्मियों एवं दो नागरिकों की जान जा चुकी है.

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि कुछ महत्वपूर्ण गोला बारुद की कमी पर सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर विचार करना शुरु कर दिया है तथा उनकी कमी को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने कमी को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं हैं ताकि गतिशील सामरिक परिदृश्य में खतरे की अवधारणा के अनुसार अभियानगत तैयारियां बनी रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें