नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने 2013 के बाद से सीमा पर 1129 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है जिसमें 16 सैन्यकर्मियों की जान गयी है. पर्रिकर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम की सभी घटनाओं को पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के समक्ष हाटलाइन, ध्वज बैठक तथा दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों की साप्ताहिक बैठकों के स्थापित तंत्र के जरिये उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में संघर्ष विराम की 347 घटनाएं हुई जो 2014 में बढकर 583 हो गई. इस साल 30 जून तक इस प्रकार की 199 घटनाएं हुई. पर्रिकर ने कहा कि 2013 में इन घटनाओं में 10 सैन्यकर्मियों की जान गयी. 2014 में चार सैन्यकर्मियों एवं 13 नागरिकों की जान गयी. इस साल 30 जून तक दो सैन्य कर्मियों एवं दो नागरिकों की जान जा चुकी है.