17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याकूब के फांसी की सजा रुकवाने की आखिरी कोशिश तेज

नयी दिल्‍ली :याकूब मेमन के फांसी रुकवाने की आखिरी कोशिश तेज हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और इंदिरा जयसिंह ने आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश से मिलने का वक्त मांगा है. महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल के खिलाफ फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं याकूब मेमन के वकील. याकूब के […]

नयी दिल्‍ली :याकूब मेमन के फांसी रुकवाने की आखिरी कोशिश तेज हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और इंदिरा जयसिंह ने आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश से मिलने का वक्त मांगा है.

महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल के खिलाफ फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं याकूब मेमन के वकील. याकूब के वकील ने रात में ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर करते हुए दलील दिया है कि याकूब के मामले में नये तथ्‍यों पर विचार नहीं किया गया है.

याचिका में गुहार लगाई गई है कि आदेश पारित किया जाए कि दया याचिका खारिज होने के बाद सर्वोच्च अदालत के दिशा निर्देशों के तहत प्रशासन उसे फांसी के लिए 14 दिन का समय दे.इस याचिका पर पहले यह फैसला होगा कि इस पर सुनवाई हो या नहीं और अगर सुनवाई का फैसला होता है तो एक या इससे अधिक न्यायाधीश अपने आवास पर सुनवाई कर सकते हैं.

दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि व‍कील ने कहा है कि याकूब मानसिक तौर पर फांसी के लिए तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि याकूब के वकील की याचिका पर देर रात किसी जज के घर देर रात फैसला आ सकता है.दूसरी ओर खबर आ रही है कि राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दया याचिका खारिज कर दी है. राष्‍ट्रपति के द्वारा दया याचिका खारिज करने के बाद अब याकूब की फांसी तय हो गयी है.

* याकूब की पैरवी कर सकते हैं प्रशांत भूषण

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील और पूर्व आप नेता प्रशांत भूषण ने देर रात चीफ जस्टिस से मिलने का समय मांगा है. ऐसी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि प्रशांत भूषण याकूब मेमन की पैरवी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें