श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में उग्रवादियों द्वारा फेंके गए एक ग्रेनेड से एक नागरिक की मौत हो गई और एक सीआरपीएफ के जवान सहित छह अन्य लोग घायल हो गए. यह हमला कल श्रीनगर में दूरसंचार इकाइयों पर उग्रवादियों द्वारा किए गए तीन ग्रेनेड हमलों के एक दिन बाद हुआ है.
अनंतनाग में हुए हमले का ब्यौरा देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उग्रवादियों ने दोपहर दो बजे के आसपास अचाबल बस स्टैंड पर एक ग्रेनेड फेंका, जिससे सीआरपीएफ के एक जवान सहित पैदल चलने वाले पांच लोग छरे लगने से घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि घायलों में से मोहम्मद जब्बार (50) नाम के एक नागरिक की मौत हो गई है, वह छर्रे लगने से घायल हो गया था. उसे विशेष उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया जा रहा था उसी समय उसकी मौत हो गई.
ग्रेनेड हमले का निशाना स्पष्ट रुप से सुरक्षा बलों का एक गश्ती दल था, लेकिन लक्षित निशाने पर डिवाइस का निशाना नहीं लगा और वह सडक किनारे फट गया. अधिकारी ने बताया कि समूचे इलाके को घेर लिया गया है और उग्रवादियों को पकडने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनमें से एक नागरिक की हालत नाजुक है. बीते कल उग्रवादियों ने श्रीनगर के करण नगर और शहीद गंज इलाकों में दूरसंचार की तीन इकाइयों पर ग्रेनेड हमले कर विस्फोट किए थे, जिनमें चार लोग घायल हो गए थे.