पुंछ : पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर आज फिर से गोलीबारी की और गोले दागे. क्षेत्र में 2003 में हुए संघर्ष विराम के उल्लंघन की कड़ी में यह ताजा मामला है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी जवानों ने पुंछ के डेरा बासी-बालाकोट-मेंढर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से निशाना साधा और मोर्टार बम दागे. उन्होंने कहा कि अंतिम खबर आने तक गोलीबारी जारी थी. सीमा पर पहरेदारी कर रहे भारतीय जवानों ने स्थिति को संभाला और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जम्मू कश्मीर में इस साल एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने 127 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पिछले आठ साल में संघर्ष विराम उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले इस बार देखने को मिल रहे हैं.