हैदराबाद : परमाणु अनुसंधान के यूरोपियाई संगठन (सीईआरएन) में हिग्स नामक अणु की खोज में जिन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया उनमें से कुछ की आपूर्ति भारतीय इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन से की गई. इस खोज को नोबल पुरस्कार दिया गया.
इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन की आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने सीईआरएन में शोध कार्यों में इस्तेमाल कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरणों को खुद तैयार किया और उनकी आपूर्ति की. इसमें भौतिक वैज्ञानिक फ्रांकोइस एंग्लर्ट और पीटर हिग्स की हिग्स अणु के सिद्धांत की पुष्टि हुई. दोनों वैज्ञानिकों को उनकी इस खोज के लिये नोबल पुरस्कार दिया गया.