नयी दिल्ली: योग गुरु रामदेव ने आज तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के दौरान पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर कांग्रेस पर ‘मैच फिक्सिंग’ करने का आरोप लगाया. चंद्रबाबू नायडू आंध्रप्रदेश के प्रस्तावित बंटवारे के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं.
आंध्र भवन में रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस मैच फिक्सिंग में शामिल है (पृथक तेलंगाना के प्रस्ताव पर).’’ नायडू आंध्र भवन में अनशन कर रहे हैं.