अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ )ने भारत-पाक सीमा के पास से 25 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की.अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 130 करोड़ रुपए बताई जाती है.बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने कल रात भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव रजातल के पास गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी.
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंचे तब उन्होंने पाया कि वहां कुछ लोग पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में पानी के पाइप के जरिए कुछ घुसाने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाबलां को देखकर तस्कर वहां से भाग निकले.उन्होंने कहा कि तस्करों को भारतीय सीमा की तरफ भी देखा गया लेकिन वे भी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि जब बीएसएफ के कर्मियों ने सुबह में खोज अभियान शुरु किया तब उन्हें वहां से 26 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ.