विशाखापट्टनम : हिंसाग्रस्त विजयनगरम में हालात तेजी से सामान्य होने के मद्देनजर कर्फ्यू में आज सुबह दो घंटे की ढील दी गई ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें.पुलिस उप महानिरीक्षक(विजाग )पी उमापति ने आज यहां बताया कि हालात में सुधार होने के साथ अधिकारी दोपहर दो बजे से चार बजे तक भी कर्फ्यू में ढील देंगे.
आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बड़े स्तर पर हिंसा करने के मद्देनजर विजयनगरम में गत शनिवार रात को कर्फ्यू लगाया गया था.उमापति ने बताया कि कर्फ्यू में ढील दी जा रही है क्योंकि विजयनगरम में पिछले तीन दिनों से ताजा हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है.
विजयनगरम में हालांकि हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन शहर में हिंसा के बाद तैनात त्वरित कार्य बल समेत पुलिस और अर्धसैन्य बल के जवान शहर लगातार गश्त कर रहे हैं.